मुंबई: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। शनिवार की सुबह उनकी यात्रा का मुंबई के दादर स्थित चैत्यभूमि में समापन होगा। इसके पहले राहुल गांधी ने फिर से इलेक्टोरल बांड को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा, ‘कुछ साल पहले नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान के पॉलिटिकल फाइनेंस का सिस्टम को साफ करने की बात की थी। इलेक्टोरल बांड का जो कांसेप्ट है वो नरेंद्र मोदी ने डेवलप किया और उसको इंप्लीमेंट किया और कुछ ही दिन पहले इलेक्टोरल बॉन्ड की सच्चाई देश को दिखी है।
बेसिकली नरेंद्र मोदी ने इलेक्टोरल बॉन्ड का कॉन्सेप्ट रखा है। वो दुनिया का सबसे बड़ा एक्सटॉर्शन रैकेट है। मैं फिर से कह देता हूं, दुनिया का सबसे बड़ा नेशनल लेवल का एक्सटॉर्शन रैकेट है। कंपनियों से हफ्ता लेने का तरीका है, कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट का शेयर लेने का तरीका है और दुनिया में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का स्कैम है। इसके सब आंकड़े आपके सामने हैं।’
इलेक्टोरल बॉन्ड्स के नाम पर ‘हफ्ता वसूली सरकार’ ने दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार किया है।
कंपनियों से एक्सटोर्शन का यह मॉडल खुद नरेंद्र मोदी का तैयार किया हुआ था।
इस ‘आपराधिक खेल’ के नियम स्पष्ट थे:
– एक तरफ कॉन्ट्रैक्ट दिया, दूसरी तरफ से कट लिया,
– एक तरफ से रेड की, दूसरी…— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 15, 2024
सारी कंपनियों की लिस्ट अभी आई नहीं है। इसमें शेल कंपनियां हैं, इसमें सीबीआई, ईडी से प्रेशर डाल कर पैसा लिया जा रहा है। कंपनी पर केस लगता है, उसी के थोड़े दिन बाद बीजेपी को पैसा मिलता है। हजारों-करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिलता है। कॉन्ट्रैक्ट का एक कट बीजेपी को डायरेक्ट मिलता है। तो ये प्रधानमंत्री का कॉन्सेप्ट है और दुनिया में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का, करप्शन का उदाहरण है।
लोकसभा चुनावों के लिए अहम मुद्दा
राहुल गांधी ने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए ये अहम मुद्दा है। राहुल गांधी ने कहा कि इस लेवल का भ्रष्टाचार कि आप देश के पूरे के पूरे इन्फ्रास्ट्रक्चर को करप्शन करने में लगा दो। सीबीआई को, ईडी को, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को…, इनवेस्टिगेटिव सारे का सारा रोल आप करप्शन बना दो और आइडिया किसका है- आइडिया प्रधानमंत्री का है।
इलेक्टोरल बॉन्ड से बड़ा कोई भ्रष्टाचार नहीं हो सकता।
PM मोदी ने देश की सभी एजेंसियों को भ्रष्टाचार करने में लगा दिया है।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/bCka3nBhsh
— Congress (@INCIndia) March 15, 2024
प्रधानमंत्री ने स्वयं कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड से पॉलिटिकल फाइनेंस साफ होगा। तो मतलब, इससे बड़ा भ्रष्टाचार तो हो ही नहीं सकता और ये नितिन गडकरी ने नहीं कराया, ये नरेंद्र मोदी ने कराया है। सीधी सी बात है।
