नई दिल्ली: पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचने वाली लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज आखिरकार ऐलान हो गया है। देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। केंद्रीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश में कुल सात चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा। इसके बाद 4 जून को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
चुनाव आयोग की इस घोषणा के बाद आज से देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 97 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश के कुल 10.5 लाख मतदान केंद्रों में से 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा।
Loksabha Election: बीजेपी में शामिल हुईं सिंगर अनुराधा पौडवाल, लोकसभा चुनाव लड़ेंगी?
सात चरणों में मतदान
पहला चरण – 19 अप्रैल
दूसरा चरण- 26 अप्रैल
तीसरा चरण- 7 मई
चौथा चरण- 13 मई
पांचवां चरण- 20 मई
छठा चरण- 25 मई
सातवां चरण- 1 जून
देश में 97 करोड़ वोटर
हमारे देश में 97.8 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। इसमें 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। साथ ही 1.82 करोड़ नए मतदाता भी हैं। इस साल 82 लाख वयस्क मतदाता मतदान करने जा रहे हैं। राजीव कुमार ने बताया कि 48 हजार ट्रांसजेंडर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
85 लाख नई महिला मतदाताओं ने कराया पंजीकरण
राजीव कुमार ने बताया कि इस वर्ष महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। 85 लाख नई महिला मतदाताओं का पंजीकरण हुआ है। वहीं देश में 82 लाख मतदाता 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं। जबकि 18 से 21 साल की उम्र के 21.50 करोड़ मतदाता हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग एक अप्रैल को 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे उन्हें वोट देने का अधिकार होगा।
10.5 लाख मतदान केंद्र
राजीव कुमार ने बताया कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो जाएगा। इस साल पूरी दुनिया में चुनाव हो रहे हैं। हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएंगे। डेढ़ करोड़ कर्मचारी चुनाव का काम करने वाले हैं। इसलिए 55 लाख से ज्यादा ईवीएम मशीनें तैयार रखी गई हैं। देश में 10.5 लाख मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। राजीव कुमार ने बताया कि इस चुनाव के लिए 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जायेंगे।
#WATCH | Delhi: CEC Rajiv Kumar explains over not conducting Parliamentary & Assembly polls together in J&K; says, "During our recent visit to Srinagar and Jammu, the J&K Administration told us that two elections can't be held at the same time due to more security requirements.… pic.twitter.com/xfzVt7hKxY
— ANI (@ANI) March 16, 2024
वेबसाइट पर अपराधियों के बारे में जानकारी
मतदान से संबंधित हर जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार की हर जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। आपराधिक आरोप वाले उम्मीदवारों को इसकी जानकारी अखबार के माध्यम से देनी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि अपराधियों की जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी।
