नई दिल्ली: पूरे देश का ध्यान खींचने वाले लोकसभा चुनाव (LokSabha Election 2024) का बिगुल अब बज चुका है। चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। जबकि अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग की इस घोषणा के बाद आज से देशभर में आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है। यह मतदान राज्य की कुल 48 सीटों के लिए होगा और पूरे देश में वोटों की गिनती के नतीजे 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे।
देश में 97 करोड़ वोटर
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक हमारे देश में 97.8 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। इसमें 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। साथ ही 1.82 करोड़ नए मतदाता भी हैं। इस साल 82 लाख वयस्क मतदाता मतदान करने जा रहे हैं। राजीव कुमार ने बताया कि 48 हजार ट्रांसजेंडर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Loksabha Election Date: लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित, पहले चरण का मतदान कब? यहां जानिए हर डिटेल
महाराष्ट्र में 5 चरणों में वोटिंग, जानिए आप कब करेंगे?
इस बीच देशभर में सात चरणों में मतदान होगा और महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए भी पांच चरणों में वोटिंग होगी। राज्य में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा और आखिरी यानी पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होगा।
महाराष्ट्र में कहां और कब होगी वोटिंग?
पहला चरण 19 अप्रैल – रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर
दूसरा चरण 26 अप्रैल – बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल – वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी
तीसरा चरण 7 मई– रायगढ़, बारामती, धाराशिव(उस्मानाबाद), लातूर, सोलापुर, माढ़ा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी- सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकनंगले
चौथा चरण 13 मई – नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, (पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर नगर)अहमदनगर, शिरडी, बीड
पांचवां चरण 20 मई – धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई में सभी 6 लोकसभा क्षेत्र
