मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के महागठबंधन में शामिल होने की संभावना है। इस संदर्भ में चर्चा महत्वपूर्ण चरण में है। आज या कल इस खबर पर मुहर लग सकती है। राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने खुद दिल्ली जाकर अमित शाह से मुलाकात की। देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के साथ भी सीक्रेट मीटिंग हुई। अब बांद्रा के ताज लैंड्स होटल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde), उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे के बीच बैठक चल रही है। इस बीच बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर (pravin Darekar) ने महागठबंधन में एमएनएस (MNS) के शामिल होने पर टिप्पणी की है।
इससे पहले प्रवीण दरेकर एमएनएस में ही थे। वह मनसे के टिकट पर मागाठणे विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए।
Maharashtra: जिद मत करो, हमारा फैसला हो चुका है, ‘इस’ लोकसभा सीट पर कांग्रेस की ठाकरे गुट को चेतावनी
प्रवीण दरेकर ने कहा कि अगर राज ठाकरे महागठबंधन में शामिल होते हैं तो निश्चित रूप से महाराष्ट्र की जनता को यह फैसला पसंद आएगा। राज ठाकरे, बाला साहेब की हिंदुत्व की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। राज ठाकरे को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने भी संकेत दिया था कि अगर राज ठाकरे साथ आते हैं, तो यह खुशी की बात है।
Raj Thackeray: अमित शाह से दिल्ली में राज ठाकरे की अहम मीटिंग, बीजेपी से हाथ मिलाएंगे MNS चीफ?
दक्षिण मुंबई सीट मिलेगी ?
अगर एमएनएस महागठबंधन में शामिल होती है तो उसे दक्षिण मुंबई सीट मिलेगी? इस सवाल पर प्रवीण दरेकर ने कहा, ‘ऐसी कई चर्चाएं हैं। जो पार्टियां बीजेपी में आईं, उन्हें शामिल किया, सम्मान दिया। अब पार्टी नेता तय करेंगे कि कौन सी सीट देनी है लेकिन उनका सम्मान निश्चित रहेगा।
