Monday, December 1, 2025
No menu items!
Homeबिजनेसएफसीआई ने रबी विपणन सीजन 2024-25 में 266 लाख मीट्रिक टन गेहूं...

एफसीआई ने रबी विपणन सीजन 2024-25 में 266 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) (Food Corporation of India (FCI) ने चालू रबी विपणन सत्र (आरएमएस) 2024-25 के दौरान 266 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) गेहूं (266 lakh metric tons (LMT) wheat) की खरीदारी (Purchase) की है। इस दौरान 22 लाख से ज्यादा किसान लाभान्वित हुए हैं। वहीं, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) (Minimum Support Price – MSP) के तहत उनके बैंक खाते में 61 लाख करोड़ रुपये (Rs 61 lakh crore) जमा किए गए हैं।

उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि भारतीय खाद्य निगम ने चालू रबी विपणन सत्र 2024-25 के दौरान 266 लाख मीट्रिक टन गेहूं की सफलतापूर्वक खरीदारी की है, जो पिछले रबी विपणन सत्र के 262 एएएमटी के आंकड़े से ज्यादा है। मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान गेहूं की खरीद से 22 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं, जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद पर करीब 61 लाख करोड़ रुपये सीधे इन किसानों के बैंक खातों में जमा किए गए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि रबी विपणन सत्र के तहत गेहूं की खरीदारी आमतौर पर हर साल एक अप्रैल को शुरू होती है। हालांकि, किसानों की सुविधा के लिए इस साल अधिकांश गेहूं की खरीद करने वाले राज्यों में इसे लगभग एक पखवाड़े पहले ही शुरू कर दिया गया था। यह उपलब्धि किसानों के हितों की रक्षा और सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसके साथ ये देश की खाद्यान्न पर्याप्तता को सुनिश्चित करता है।

leadnewstoday
leadnewstodayhttps://leadnewstoday.com/
आप सभी का LEAD NEWS TODAY में स्वागत है. LEAD NEWS TODAY एक समाचार (न्यूज) वेबसाइट है. जो निष्पक्ष, प्रामाणिक और भरोसेमंद तरीके से अपने दर्शकों और पाठकों तक खबरों को पहुंचाती है. महाराष्ट्र समेत देश, दुनिया की सारी ताजा खबरें आप तक पहुँचाने का हमारा प्रयास है. LEAD NEWS TODAY में आपको राजनिती से लेकर बिजनेस, मनोरंजन, बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, क्राइम और लाइफस्टाईल इन सभी क्षेत्रों की ताजा खबरें पढने को मिलेंगी.... LEAD NEWS TODAY Is best Hindi News Portal. We covers latest news in politics, entertainment, bollywood, business and sports.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments