मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने केमिलेगी महाराष्ट्र सरकार की तरफ से तमाम प्रयास किया जा रहे हैं. मुंबई की लोकल ट्रेनों के अलावा पूरे शहर में मेट्रो का जाल बिछाया जा रहा है. इसके अलावा फ्लाईओवर भी बनाए जा रहे हैं. अब नई सरकार बनते ही नवनियुक्त परिवहन मंत्री प्रताप सर नाइक ने एक मुंबईकरों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि मुंबई शहर में केबल टैक्सी शुरू की जाएगी, जिससे नागरिकों को ट्रैफिक की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी.
प्रताप सरनाइक ने कहा कि केबल टैक्सी मुंबई शहर के लिए आवागमन का एक लोकप्रिय विकल्प हो सकता है. फिलहाल महाराष्ट्र में किसी भी जगह पर केबल टैक्सी की शुरुआत नहीं हुई है. यदि सरकार ने 15 या 20 सीटर वाली केबल टैक्सी की शुरुआत करती तो ट्रैफिक जाम से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है. सरनाइक ने कहा कि अगर हम मेट्रो चला सकते हैं तो केबल टैक्सी चलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि रोपवे बनाने के लिए हमें जमीन की जरूरत नहीं पड़ेगी. केबल टैक्सी महाराष्ट्र परिवहन विभाग के अंतर्गत शुरू हो ताकि इसे सही प्रकार से जनता के हित को ध्यान में रखते हुए चलाया जा सके.
केबल टैक्सी चलाने की योजना के पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केबल बस चलाने की बात कही थी. प्रताप सर नाइक ने कहा कि नितिन गडकरी का विजन महाराष्ट्र और मुंबई के लिए काफी काम आएगा.