Pune Bus Rape Case Dattrataya Ramdas Gade: पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर एक राज्य परिवहन (MSRTC) की बस में 26 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी रामदास गाडे फरार है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ है. बावजूद इसके अभी तक आरोपी का कोई भी पता नहीं चल पाया है. हालांकि आरोपी से संबंधित एक अहम जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी शिरूर स्थित अपने घर सुबह 5:30 बजे गया था.
आरोपी ने घर जाकर अपनी शर्ट चेंज की थी और वह गांव में आराम से घूम रहा था लेकिन शाम को जैसे ही उसे अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की जानकारी मिली तो वह पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार हो गया. फिलहाल पुलिस की 13 टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए मशक्कत कर रही हैं. ड्रोन कैमरे की मदद से भी आरोपी की तलाश की जा रही है.
जानकारी देने वाले को एक लाख का इनाम
आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है. दूसरी तरफ पुलिस को मुखबिरों द्वारा यह भी पता चला है कि आरोपी दत्तात्रेय गाडे गन्ने खेत छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने ड्रोन की मदद से खेत के गन्ने खेतों में सर्च आपरेशन शुरू किया है.
शिरूर थी आखिरी लोकेशन
अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी दत्तात्रय गाडे बस से शिरूर तहसील स्थित अपने गुनाट गांव आया था. फिलहाल उसके मोबाइल का आखिरी लोकेशन शिरूर होने की जानकारी है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी के भाई से पूछताछ कर रही है. वहीं इस प्रकरण में 40 लोगों से पूछताछ की गई है. घटना को अंजाम देने के समय आरोपी ने चेहरे पर नकाब लगाया हुआ था. इस वजह से सीसीटीवी में उसका चेहरा ठीक से नजर नहीं आ रहा है. हालांकि, पुलिस टीम को उससे जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली हैं.