मुंबई: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) से पहले कई समीकरण बनने लगे हैं। बीजेपी (BJP) ने एक बार फिर अपने पुराने साथियों को एनडीए में लाने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए बीजेपी ने एक कमेटी नियुक्त की है। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने भारतीय जनता पार्टी के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 सीटों का लक्ष्य रखा है। इसलिए बीजेपी ने कमर कस ली है। अब की बार 400 पार के नारे के साथ बीजेपी अब पर्दे के पीछे से सियासी समीकरण बैठाने की जुगत में लगी है। अब बीजेपी बीजू जनता दल (Biju Janata Dal) के साथ गठबंधन कर सकती है। इससे बीजेपी को दो फायदे हो सकते हैं।
ओडिशा इकाई के बीजेपी नेताओं ने आज दिल्ली में अमित शाह (Amit Shah) और जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की। वहीं बीजेडी नेताओं ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) के आवास पर बैठक की। माना जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो सकता है।
Sharad Pawar: मोदी को बोला हिम्मत हो तो… शरद पवार का सीधा निशाना
15 साल बाद फिर एक हुईं दोनों पार्टियां
बीजेडी के उपाध्यक्ष और विधायक देबी प्रसाद मिश्रा ने भी बीजेपी के साथ संभावित गठबंधन को लेकर बयान दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में अपने ओडिशा दौरे के दौरान इस बात का संकेत भी दिया था। तो क्या 15 साल बाद दोनों पार्टियां एक बार फिर साथ आ रही हैं? पीएम मोदी ने ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार के खिलाफ कुछ नहीं बोला।
Maharashtra: नवनीत राणा को पाकिस्तान से आई धमकी, व्हाट्सएप पर भेजी क्लिप, इस बड़े नेता पर जताया शक
वहीं प्रधानमंत्री ने नवीन पटनायक की तारीफ करते हुए उन्हें एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताया। बीजेपी और बीजेडी गठबंधन की अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, अगर गठबंधन हुआ तो सीट बंटवारे को लेकर राज्य में क्या समीकरण बनेंगे ये भी एक सवाल है।
मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के साथ लोकसभा चुनाव अभियान का होगा शंखनाद: नाना पटोले
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की 14 सीटों की मांग
ओडिशा में 21 लोकसभा सीटें हैं। फिलहाल बीजेडी के पास 12, बीजेपी के पास आठ और कांग्रेस के पास एक सीट है। गठबंधन की स्थिति में बीजेपी पांच-छह सीटें और चाहती है और बदले में वह विधानसभा में बीजेडी को ज्यादा सीटें दे सकती है। फिलहाल बीजेपी 14 लोकसभा सीटें चाहती है जबकि बीजेडी सात सीटें देना चाहती है।
Loksabha Election: देश की राजनीति में नए गठबंधन के संकेत, जानिए किसके साथ चुनाव लड़ेगी बीजेपी?
विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेडी का ये हाल!
विधानसभा चुनाव में बीजेडी को 95-97 सीटें देने का प्रस्ताव है। ऐसे में बीजेपी के पास 50-52 सीटें रह जाएंगी। बीजेडी बड़ी हिस्सेदारी चाहती है क्योंकि फिलहाल दोनों सदनों में उसके पास बहुमत है। बीजेडी 102 से ज्यादा विधानसभा सीटें चाहती है।
