Monday, December 1, 2025
No menu items!
Homeखेलनोवाक जोकोविच को हराकर कार्लोस अल्कराज ने जीता विंबलडन 2024 का खिताब

नोवाक जोकोविच को हराकर कार्लोस अल्कराज ने जीता विंबलडन 2024 का खिताब

लंदन (London)। स्पेन के युवा टेनिस सितारे (Spain’s young tennis star) कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz) ने विंबलडन 2024 का खिताब (Wimbledon 2024 title) अपने नाम किया। उन्होंने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में सर्बिया (Serbia) के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को 6-2, 6-2, 7-6 से हराते हुए लगातार दूसरे साल ये प्रतिष्ठित खिताब जीता। यह अल्काराज का दूसरा विंबलडन और कुल चौथा ग्रैंड स्लैम है। दूसरी तरफ सर्बियाई दिग्गज जोकोविच अपना कुल 25वां ग्रैंड स्लैम जीतने से चूक गए।

अल्कराज अब 2 विंबलडन जीतने वाले स्पेन के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने इस मामले में राफेल नडाल की बराबरी की है, जो 2008 और 2010 में यह खिताब अपने नाम कर चुके थे। अल्कराज के ग्रैंड स्लैम की बात करें तो वह US ओपन और फ्रेंच ओपन भी जीत चुके हैं। यह उनका इस साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम है। उन्होंने रोला गैरां में भी जीत दर्ज की थी।

अल्कराज ओपन एरा में चैनल स्लैम (फ्रेंच ओपन और विंबलडन एक ही साल में) जीतने वाले विश्व के सिर्फ छठे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले रॉड लेवर (1969), ब्योर्न बोर्ग (1978-80), नडाल (2008, 2010), रोजर फेडरर (2009) और जोकोविच (2021) ऐसा कर चुके हैं। अल्कराज ने ग्रैंड स्लैम फाइनल में शत-प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। उन्होंने अब तक 4 फाइनल खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है।

अल्काराज ऐसे पहुंचे थे फाइनल में
पहला राउंड: मार्क लाजल को सीधे सेट में 7-6, 7-5, 6-2 से हराया।
दूसरा राउंड: एलेक्जेंडर वुकिक को 7-6, 6-2, 6-2 से मात दी।
तीसरा राउंड: फ्रांसेस टियाफो को कड़े मुकाबले में 5-7, 6-2, 4-6, 7-6, 6-2 से हराया।
राउंड ऑफ 16: उगो हम्बर्ट को 6-3, 6-4, 1-6, 7-5 से शिकस्त दी।
क्वार्टरफाइनल: टॉमी पॉल को 5-7, 6-4, 6-2, 6-2 से हराया।
सेमीफाइनल: डेनियल मेदवेदेव को 6-7, 6-3, 6-4, 6-4 से हराया

leadnewstoday
leadnewstodayhttps://leadnewstoday.com/
आप सभी का LEAD NEWS TODAY में स्वागत है. LEAD NEWS TODAY एक समाचार (न्यूज) वेबसाइट है. जो निष्पक्ष, प्रामाणिक और भरोसेमंद तरीके से अपने दर्शकों और पाठकों तक खबरों को पहुंचाती है. महाराष्ट्र समेत देश, दुनिया की सारी ताजा खबरें आप तक पहुँचाने का हमारा प्रयास है. LEAD NEWS TODAY में आपको राजनिती से लेकर बिजनेस, मनोरंजन, बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, क्राइम और लाइफस्टाईल इन सभी क्षेत्रों की ताजा खबरें पढने को मिलेंगी.... LEAD NEWS TODAY Is best Hindi News Portal. We covers latest news in politics, entertainment, bollywood, business and sports.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments