मुंबई: बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के लिए कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि पार्टी सत्ता में न रहते हुए भी युवाओं को नौकरी दिला रही है। तिलक भवन में आयोजित रोजगार मेले में 75 कंपनियों ने भाग लिया और सैकड़ों युवाओं का मौके पर चयन हुआ। सपकाल ने कहा कि जल्द ही महाराष्ट्र के हर जिले में ऐसे मेले आयोजित होंगे, ताकि ज़्यादा युवाओं को नौकरी मिल सके।
भाजपा सरकार पर तीखा हमला
सपकाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि देश में 2.5 करोड़ से अधिक पद केंद्र में और 2.5 लाख पद महाराष्ट्र में रिक्त हैं, लेकिन भर्ती नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, जो सिर्फ जुमला साबित हुआ।
Sanjay Raut: पाकिस्तान, ट्रंप और चुप्पी… किस प्रधानमंत्री को कहा गया ‘देश का दुर्भाग्य’?
उद्योग और निवेश क्यों भागे महाराष्ट्र से?
विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि राज्य से उद्योग और रोजगार दूसरे राज्यों में चले गए हैं। बेरोजगारी की दर 8% से ज्यादा हो चुकी है। विधायक भाई जगताप ने कहा कि कांग्रेस ने रोजगार देकर करके दिखाया है, जबकि भाजपा ने युवाओं से सिर्फ वादे किए।
सांसद संजय दिना पाटील की पहल: मुंबई की हाउसिंग सोसायटीज़ को बड़ी राहत, ब्रिटिश कालीन NA TAX रद्द
मोदी को लेकर तंज
पत्रकारों के सवाल पर सपकाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का हवाला देते हुए कहा –
“75 की उम्र में वानप्रस्थ आश्रम में जाने की बात कही गई थी। अब देखना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस राजधर्म का पालन करेंगे या नहीं।”
कांग्रेस का मुखपत्र भी लॉन्च
इस मौके पर कांग्रेस के मुखपत्र ‘जनमानसाची शिदोरी’ के विशेषांक ‘बेरोजगारी का दाहक यथार्थ’ का भी विमोचन किया गया।