Friday, October 17, 2025
No menu items!
Homeबिजनेसदेश का विदेशी मुद्रा भंडार अबतक के रिकॉर्ड स्तर 666.85 अरब डॉलर...

देश का विदेशी मुद्रा भंडार अबतक के रिकॉर्ड स्तर 666.85 अरब डॉलर पर

Share

नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्‍यवस्‍था के र्मोचे पर अच्‍छी खबर है। लगातार दूसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves.) में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Country Foreign exchange reserves) 12 जुलाई को समाप्त हफ्ते में 9.70 अरब डॉलर (Jumped to $9.70 billion) उछल कर सर्वकालिक रिकॉर्ड उच्चतम स्तर (All-time record high level) 666.85 अरब डॉलर ($666.85 billion) पर पहुच गया है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 12 जुलाई को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9.70 अरब डॉलर उछल कर रिकॉर्ड अबतक के उच्चतम स्तर 666.85 अरब डॉलर रहा है। इससे पिछले हफ्ते में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 5.16 अरब डॉलर बढ़ कर 657.15 अरब डॉलर रहा था।

आंकड़ों के मुताबिक मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां 8.36 अरब डॉलर बढ़ कर 585.47 अरब डॉलर हो गईं। इस दौरान स्वर्ण भंडार का आरक्षित मूल्य 1.23 अरब डॉलर बढ़ कर 58.66 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आरबीआई के मुताबिक, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 7.6 करोड़ डॉलर बढ़ कर 18.11 अरब डॉलर हो गया।

रिजर्व बैंक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा 3.2 करोड़ डॉलर बढ़ कर 4.61 अरब डॉलर हो गई है।

गौरतलब है कि विदेशी मुद्रा भंडार का इससे पहले का उच्चतम स्तर 655.82 अरब डॉलर रहा था, जो अबतक के रिकॉर्ड स्तर 666.85 अरब डॉलर पर पिछले हफ्ते पहुंच गया।


Share
leadnewstoday
leadnewstodayhttps://leadnewstoday.com/
आप सभी का LEAD NEWS TODAY में स्वागत है. LEAD NEWS TODAY एक समाचार (न्यूज) वेबसाइट है. जो निष्पक्ष, प्रामाणिक और भरोसेमंद तरीके से अपने दर्शकों और पाठकों तक खबरों को पहुंचाती है. महाराष्ट्र समेत देश, दुनिया की सारी ताजा खबरें आप तक पहुँचाने का हमारा प्रयास है. LEAD NEWS TODAY में आपको राजनिती से लेकर बिजनेस, मनोरंजन, बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, क्राइम और लाइफस्टाईल इन सभी क्षेत्रों की ताजा खबरें पढने को मिलेंगी.... LEAD NEWS TODAY Is best Hindi News Portal. We covers latest news in politics, entertainment, bollywood, business and sports.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments