नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज विपक्षी दलों यानी ‘इंडिया अलायंस’ की अहम बैठक हुई। इस खास बैठक में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें सबसे अहम चर्चा ये रही कि गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा? सूत्रों की माने तो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह राय व्यक्त की है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने भी ममता बनर्जी के मशवरे का समर्थन किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं।
इस बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें पहले निर्वाचित होना होगा, फिर हम तय करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन होगा? खरगे ने कहा कि ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने जो भी कहा है वह हमारा आंतरिक मामला है। ख़ास बात यह रही कि खरगे ने इस बात से इनकार नहीं किया।
इसे भी पढ़ें: राम मंदिर के उद्घाटन में मत आइए, लाल कृष्ण आडवाणी से ये अपील क्यों, क्या है कारण?
‘इंडिया अलायंस के सांसद 22 दिसंबर को निलंबन का विरोध करेंगे’
इंडिया अलायंस की आज की बैठक में 28 पार्टियों के नेताओं ने हिस्सा लिया। आज इस बात पर चर्चा हुई कि सभी लोग एक साथ आगे आकर काम करें। देशभर में इसी तरह की 8 से 10 मीटिंग का आयोजन किया जायेगा। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारी मीटिंग 2 से 3 घंटे तक चली। संसद में 142 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। हमने यह तय किया कि ये कदम लोकतंत्र विरोधी है। खरगे ने कहा कि हम सब इस लड़ाई में एक साथ रहेंगे। खरगे ने यह भी बताया कि ‘निलंबन को लेकर देश में इंडिया अलायंस के सांसद 22 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करेंगे।’
इसे भी पढ़ें: इंडिया ब्लॉक की मीटिंग से पहले कांग्रेस ने बनाई ‘नेशनल अलायंस कमिटी’, इन नेताओं समावेश
‘सीट आवंटन को लेकर हम लेंगे फैसला’
संसद में घुसपैठ मामले में हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सदन में आकर जवाब दें। उनके पास गुजरात जाकर उद्घाटन करने का समय है लेकिन जवाब देने का नहीं। वे समझते हैं कि हमारे अलावा देश में कोई नहीं है, उनकी इस सोच को हम ख़त्म करेंगे। सीट बंटवारे को लेकर हम फैसला लेंगे, कई जगहों पर समझौता करेंगे। इस बारे में स्थानीय नेता निर्णय लेंगे।
इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को फिर ईडी का समन, गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया
मीटिंग की इनसाइड स्टोरी?
सूत्रों की माने तो आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि इंडिया अलायंस की संयुक्त मीटिंग बिहार की राजधानी पटना में होगी। साथ ही इंडिया अलायंस की बैठक में एक बार फिर ईवीएम मशीन के मुद्दे पर चर्चा हुई। ईवीएम को लेकर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में पहले ही एक कमेटी बनाई जा चुकी है। लेकिन चुनाव आयोग ने अभी तक उन्हें समय नहीं दिया है।
