Friday, October 17, 2025
No menu items!
HomeBreaking NewsBollywood में हंगामा! Govinda की पत्नी Sunita ने तलाक फाइल किया, सच...

Bollywood में हंगामा! Govinda की पत्नी Sunita ने तलाक फाइल किया, सच क्या है? पढ़ें पूरी खबर

Share

मुंबई: बॉलीवुड के चमकते सितारे Govinda सिर्फ अपनी कॉमिक टाइमिंग और डांस मूव्स के लिए ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में Govinda और उनकी पत्नी Sunita Ahuja की शादीशुदा जिंदगी पर तलाक की खबरों ने हर किसी को चौंका दिया है। 38 साल पुराने रिश्ते पर तलाक की आहट ने फैन्स के बीच हलचल मचा दी है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Sunita ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है, हालांकि Govinda की टीम इसे पुराना मामला बताकर अफवाह करार दे रही है। सच क्या है और अफवाह क्या—इसी पर सबकी नज़रें टिकी हैं।

Govinda–Sunita Divorce: 38 साल पुरानी शादी पर संकट

Govinda और Sunita की शादी साल 1987 में हुई थी। दोनों की लव स्टोरी इंडस्ट्री में एक मिसाल मानी जाती है और अक्सर इन्हें बॉलीवुड के सबसे स्थिर कपल्स में गिना जाता रहा है। लेकिन पिछले कुछ समय से रिश्तों में दरार की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि Sunita ने 2024 के अंत में Bandra Family Court में तलाक की अर्जी दाखिल की थी, जिसमें क्रूरता और परित्याग जैसे गंभीर आरोप शामिल थे। वहीं Govinda की टीम का कहना है कि यह पुराना मामला है और कपल अब भी साथ है।

वकील और टीम का बयान: “यह पुराना मामला है”

तलाक की खबरों के बीच Govinda की पत्नी Sunita Ahuja की लीगल टीम ने सफाई देते हुए कहा है कि यह याचिका काफी पहले दायर की गई थी, लेकिन अब मामला ठंडा पड़ चुका है। वहीं Govinda के करीबी सूत्रों का कहना है कि कपल के बीच अक्सर अनबन होती है, लेकिन रिश्ता टूटने की स्थिति नहीं आई है। उन्होंने मीडिया से अपील की है कि बिना आधिकारिक पुष्टि के किसी भी तरह की अफवाहों पर भरोसा न करें।

Govinda aur Sunita Relationship Timeline: प्यार, शादी और अब तलाक?

  • 1987 → Govinda और Sunita की शादी

  • 1990s → Govinda का करियर पीक पर, Sunita अक्सर पब्लिक इवेंट्स में साथ दिखीं

  • 2004 → रिश्तों में खटास की अफवाहें पहली बार मीडिया में आईं

  • 2010 → कपल ने पब्लिकली कहा कि सबकुछ ठीक है

  • 2022 → इंटरव्यू में रिश्ते को “मजबूत” बताया

  • 2024 (End) → Sunita ने Bandra Family Court में तलाक की अर्जी दाखिल की (रिपोर्ट्स)

  • 2025 (अब) → Govinda की टीम: “यह पुराना मामला है


Share
leadnewstoday
leadnewstodayhttps://leadnewstoday.com/
आप सभी का LEAD NEWS TODAY में स्वागत है. LEAD NEWS TODAY एक समाचार (न्यूज) वेबसाइट है. जो निष्पक्ष, प्रामाणिक और भरोसेमंद तरीके से अपने दर्शकों और पाठकों तक खबरों को पहुंचाती है. महाराष्ट्र समेत देश, दुनिया की सारी ताजा खबरें आप तक पहुँचाने का हमारा प्रयास है. LEAD NEWS TODAY में आपको राजनिती से लेकर बिजनेस, मनोरंजन, बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, क्राइम और लाइफस्टाईल इन सभी क्षेत्रों की ताजा खबरें पढने को मिलेंगी.... LEAD NEWS TODAY Is best Hindi News Portal. We covers latest news in politics, entertainment, bollywood, business and sports.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments