Friday, October 17, 2025
No menu items!
Homeक्राइमग्वालियरः बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत,...

ग्वालियरः बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत, परिजनों ने लगाया जाम

Share

ग्वालियर (Gwalior)। जिले के सिरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिकरौदा सिरोलकी में ग्वालियर-झांसी हाईवे (Gwalior-Jhansi Highway) पर शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे एक तेज रफ्तार ट्रक (speedy truck) ने बाइक को टक्कर (bike collision) मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक बाइक को 20 मीटर तक घसीटता ले गया। घटना में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में भाई-बहन और एक डेढ़ साल का बच्चा शामिल है। वहीं, एक तीन साल की बच्ची घायल है। मौके पर मौजूद गुस्साए लोगों ने दो घंटे तक चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के समझाइश देकर मामले को शांत कराया।

पुलिस के अनुसार, ग्वालियर में पुरानी छावनी रायरू गांव के रहने वाले करण कुशवाह के चचेरे भाई की गुरुवार को शादी थी। शादी में भितरवार से उसकी बहन मालती (24) पत्नी रवि कुशवाह अपने दोनों बच्चों मोहित व एकता (तीन वर्ष) के साथ आई थी। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे करण अपनी बहन और भाजे-भांजी को ससुराल छोड़ने के लिए बाइक से निकला था। वह सिरोल थाना क्षेत्र के सिकरौदा तिराहा पर पहुंचा था, तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में करण कुशवाह, उसकी बहन मालती कुशवाह (24) पत्नी रवि कुशवाह और डेढ वर्षीय मोहित की मौत हो गई, जबकि तीन साल की बेटी एकता घायल हो गई।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और शव रखकर चक्काजाम कर दिया। झांसी व ग्वालियर की ओर जाने वाले वाहनों की कतार लग गई। सिरोल थाना प्रभारी आलोक भदौरिया से आक्रोशित परिजन की झूमाझटकी भी की। परिजन ने मांग करते हुए कहा कि मृतक मालती, करण के परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी, घटनास्थल पर ट्रैफिक व्यवस्था और मृतक की बेटी एकता को लाड़ली बहना योजना के तहत पैसे देने के साथ-साथ सारी उम्र उसकी पढ़ाई की जिम्मेदारी ली जाए। विश्वविद्यालय सीएसपी हिना खान का कहना है कि परिजन की मांगों पर आश्वासन देकर जाम खुलवाया है। आरोपित ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर ट्रक जब्त कर लिया है।


Share
leadnewstoday
leadnewstodayhttps://leadnewstoday.com/
आप सभी का LEAD NEWS TODAY में स्वागत है. LEAD NEWS TODAY एक समाचार (न्यूज) वेबसाइट है. जो निष्पक्ष, प्रामाणिक और भरोसेमंद तरीके से अपने दर्शकों और पाठकों तक खबरों को पहुंचाती है. महाराष्ट्र समेत देश, दुनिया की सारी ताजा खबरें आप तक पहुँचाने का हमारा प्रयास है. LEAD NEWS TODAY में आपको राजनिती से लेकर बिजनेस, मनोरंजन, बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, क्राइम और लाइफस्टाईल इन सभी क्षेत्रों की ताजा खबरें पढने को मिलेंगी.... LEAD NEWS TODAY Is best Hindi News Portal. We covers latest news in politics, entertainment, bollywood, business and sports.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments