मुंबई : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही हैं. जोहान्सबर्ग में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. पर उससे पहले विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं. विराट कोहली अचानक साउथ अफ्रीका से वापस भारत लौट आए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, पारिवारिक आपात स्थिति के कारण विराट भारत लौटें हैं. भारत लौट ने का सही कारण अभी सामने नहीं आया. पर टेस्ट सीरीज से पहले ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा हैं.
अचानक मुंबई क्यों रवाना हुए विराट?
3 दिन पहले विराट कोहली मुंबई आए थे. वह टीम इंडिया की इंट्रा-स्क्वाड में भी हिस्सा नहीं ले सके. बीसीसीआई सूत्रों दिए जानकारीनुसार, ये कोई घबरा-ने का मामला नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर नहीं हुए हैं. वह दोनों मैच खेलेंगे. खबर है कि विराट कोहली शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका पहुंचेंगे. पारिवारिक आपातकाल के कारण विराट कोहली को मुंबई आना पड़ा. इसलिए उनके प्रैक्टिस में भी दरार आई. पर वो मैच खेलने वाले हैं.
साउथ अफ्रीका रिकॉर्ड बना पाएगा विराट?
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाएंगे. हालाकि, दक्षिण अफ्रीका में कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बहुत खराब है. इसलिए विराट पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी. विराट ने साउथ अफ्रीका में 51 ओवर की औसत से 719 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक हैं. वैसे देखा जाए तो साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया ने एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती हैं. पर अगर इस बार विराट का बल्ला चला, गेंदबाज ने साथ दिया तो टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीत सकती हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ की जगह किसे मिलेगा मौका?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली खेल सकते हैं. लेकिन टीम इंडिया का एक ओपनर सीरीज से बाहर हो गया हैं. ऋतुराज गायकवाड़ की उंगली में चोट आने के कारण वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में गायकवाड़ को चोट गली थी. इसलिए वह तीसरा वनडे नहीं खेल सके. टेस्ट टीम में ऋतुराज की जगह किसे मिलेगा मौका, इसके बारे में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सरफराज खान या अभिमन्यु ईश्वरन में से किसी एक को मौका मिल सकता हैं. पर टीम में हुए इस बदलाव के कारण इस बार मैच रंजक होने वाली हैं.
