Friday, October 17, 2025
No menu items!
HomeखेलMohammed Shami: इस साल IPL नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी, गुजरात टाइटंस को...

Mohammed Shami: इस साल IPL नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी, गुजरात टाइटंस को झटका, जानिए बड़ी वजह 

Share

मुंबई: अगले महीने से आईपीएल 2024 का आगाज होना है। हालांकि, आईपीएल की शुरुआत के पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद शमी इस बार आईपीएल से बाहर रहेंगे। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वह बाएं टखने की चोट के चलते अगले महीने होने वाले आईपीएल नहीं खेल पाएंगे। चोट से उबरने के लिए वह ब्रिटेन में सर्जरी कराएंगे। हालांकि अभी तक गुजरात टाइटंस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी नहीं हैं मोहम्मद शमी

अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित 33 वर्षीय मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल रहे हैं। मोहम्मद शमी ने आखिरी बार बीते नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप फाइनल में भारत के लिए खेला था। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बातचीत के दौरान पीटीआई से बताया कि मोहम्मद शमी जनवरी महीने के आखिरी सप्ताह में टखने का ख़ास इंजेक्शन लेने लंदन गए थे।

तब उन्हें बताया गया था कि तीन सप्ताह के बाद, वह हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं और उसके बाद इसे ले सकते हैं। हालांकि, इंजेक्शन काम नहीं कर रहा है जिसके चलते अब सर्जरी ही एकमात्र विकल्प है। माना जा रहा है कि वह जल्द ही सर्जरी के लिए यूके जायेंगे।

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हैं मोहम्मद शमी

जाने माने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को हाल में राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी ने अब तक 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी 20 मैच खेले हैं। साथ ही वह अब तक 110 टी20 मैच भी खेल चुके हैं। मोहम्मद शमी ने अपने एक दशक लंबे करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी 20 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं शमी आईपीएल में भी 127 विकेट झटक चुके हैं।


Share
leadnewstoday
leadnewstodayhttps://leadnewstoday.com/
आप सभी का LEAD NEWS TODAY में स्वागत है. LEAD NEWS TODAY एक समाचार (न्यूज) वेबसाइट है. जो निष्पक्ष, प्रामाणिक और भरोसेमंद तरीके से अपने दर्शकों और पाठकों तक खबरों को पहुंचाती है. महाराष्ट्र समेत देश, दुनिया की सारी ताजा खबरें आप तक पहुँचाने का हमारा प्रयास है. LEAD NEWS TODAY में आपको राजनिती से लेकर बिजनेस, मनोरंजन, बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, क्राइम और लाइफस्टाईल इन सभी क्षेत्रों की ताजा खबरें पढने को मिलेंगी.... LEAD NEWS TODAY Is best Hindi News Portal. We covers latest news in politics, entertainment, bollywood, business and sports.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments