मुंबई: अगले महीने से आईपीएल 2024 का आगाज होना है। हालांकि, आईपीएल की शुरुआत के पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद शमी इस बार आईपीएल से बाहर रहेंगे। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वह बाएं टखने की चोट के चलते अगले महीने होने वाले आईपीएल नहीं खेल पाएंगे। चोट से उबरने के लिए वह ब्रिटेन में सर्जरी कराएंगे। हालांकि अभी तक गुजरात टाइटंस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी नहीं हैं मोहम्मद शमी
अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित 33 वर्षीय मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल रहे हैं। मोहम्मद शमी ने आखिरी बार बीते नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप फाइनल में भारत के लिए खेला था। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बातचीत के दौरान पीटीआई से बताया कि मोहम्मद शमी जनवरी महीने के आखिरी सप्ताह में टखने का ख़ास इंजेक्शन लेने लंदन गए थे।
STORY | Mohammed Shami ruled out of IPL, to undergo ankle surgery
READ: https://t.co/EVaBF7xJHP
(PTI File Photo) pic.twitter.com/siU78h1vz5
— Press Trust of India (@PTI_News) February 22, 2024
तब उन्हें बताया गया था कि तीन सप्ताह के बाद, वह हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं और उसके बाद इसे ले सकते हैं। हालांकि, इंजेक्शन काम नहीं कर रहा है जिसके चलते अब सर्जरी ही एकमात्र विकल्प है। माना जा रहा है कि वह जल्द ही सर्जरी के लिए यूके जायेंगे।
अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हैं मोहम्मद शमी
जाने माने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को हाल में राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी ने अब तक 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी 20 मैच खेले हैं। साथ ही वह अब तक 110 टी20 मैच भी खेल चुके हैं। मोहम्मद शमी ने अपने एक दशक लंबे करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी 20 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं शमी आईपीएल में भी 127 विकेट झटक चुके हैं।