Friday, October 17, 2025
No menu items!
Homeक्राइमMaharashtra: नवनीत राणा को पाकिस्तान से आई धमकी, व्हाट्सएप पर भेजी क्लिप,...

Maharashtra: नवनीत राणा को पाकिस्तान से आई धमकी, व्हाट्सएप पर भेजी क्लिप, इस बड़े नेता पर जताया शक

Share

नागपुर: अमरावती की सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी मिली है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह धमकी पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आई है। यह धमकी भरा मैसेज उनके मोबाइल फोन पर आया है। इसके बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस बीच इस धमकी मामले ने एक अलग मोड़ ले लिया है। सांसद नवनीत राणा ने इस मामले में एमआईएम नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की जांच की मांग की है।

व्हाट्सएप पर क्लिप करें

नवनीत राणा को व्हाट्सएप पर एक क्लिप भेजकर धमकी दी गई है। ये दी गई धमकी पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आई है। इस मैसेज में बीजेपी के बड़े नेताओं का नाम लिया गया है। इसमें देश में बम धमाके करने की धमकी दी गई है। इस मामले में सांसद नवनीत राणा के निजी सहायक विनोद गुहे ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी है। मैसेज भेजने वाली शख्स के खिलाफ धारा 354 ए, 354 डी, 506 (2), 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Sharad Pawar: मोदी को बोला हिम्मत हो तो… शरद पवार का सीधा निशाना 

गृह विभाग की जांच शुरू

नवनीत राणा को मिली धमकी को लेकर गृह विभाग द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, विदेश से धमकी आने की वजह से नवनीत राणा ने मांग की है कि इस मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराई जाए।

Bullet Train: भारत खरीदेगा इतनी बुलेट ट्रेन, कब से दौड़ेंगी देश में जानिए सब कुछ 

नवनीत राणा ने लगाया ओवैसी पर आरोप

सांसद नवनीत राणा ने धमकी मामले में सांसद असदुद्दीन ओवैसी की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में ओवीसी की जांच होनी चाहिए और उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। लोकसभा में सांसद औवेसी और नवनीत राणा के बीच बहस हो गई। इसके बाद नवनीत राणा ने कहा कि हमें कई बार ओवैसी के कार्यकर्ताओं से धमकियां मिलीं हैं।

Rahul Gandhi: चुनाव आयोग का राहुल गांधी को बड़ा झटका, जारी किया एडवाइजरी नोटिस, जानिए क्या है वजह?

इसके चलते इस मामले में औवेसी से पूछताछ के बाद उनका और धमकियों का क्या कनेक्शन है, ये जल्द ही सामने आ जाएगा। राणा ने कहा कि उन्होंने इस मामले पर पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला से चर्चा की है।


Share
leadnewstoday
leadnewstodayhttps://leadnewstoday.com/
आप सभी का LEAD NEWS TODAY में स्वागत है. LEAD NEWS TODAY एक समाचार (न्यूज) वेबसाइट है. जो निष्पक्ष, प्रामाणिक और भरोसेमंद तरीके से अपने दर्शकों और पाठकों तक खबरों को पहुंचाती है. महाराष्ट्र समेत देश, दुनिया की सारी ताजा खबरें आप तक पहुँचाने का हमारा प्रयास है. LEAD NEWS TODAY में आपको राजनिती से लेकर बिजनेस, मनोरंजन, बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, क्राइम और लाइफस्टाईल इन सभी क्षेत्रों की ताजा खबरें पढने को मिलेंगी.... LEAD NEWS TODAY Is best Hindi News Portal. We covers latest news in politics, entertainment, bollywood, business and sports.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments