Friday, October 17, 2025
No menu items!
HomeBreaking Newsएनसीपी फ्रंटल सेल की बैठक में अजित पवार के स्टैंड को समर्थन,...

एनसीपी फ्रंटल सेल की बैठक में अजित पवार के स्टैंड को समर्थन, जनता को बताएंगे पार्टी की भूमिका: सुनील तटकरे

Share

मुंबई: एनसीपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने यह कहा है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के रुख का राज्य की जनता ने समर्थन किया है। इसलिए एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद सुनील तटकरे ने फ्रंटल सेल की बैठक में मार्गदर्शन करते हुए अपील की कि हमें बिना किसी भ्रम के अपनी स्थिति पर कायम रहना चाहिए।
हमारी भूमिका जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को पता होनी चाहिए। इस दौरान सुनील तटकरे ने कहा कि यह मुलाकात इसलिए है क्योंकि वह अपने फ्रंटल सेल के जरिए यह बात बताना चाहते हैं। साल 2014 के बाद से पार्टी में हुए घटनाक्रम के बाद यह बड़ा फैसला लिया गया। सुनील तटकरे ने बताया कि अजित पवार और वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में यह फैसला लिया गया।

मुस्लिम समुदाय को शैक्षणिक आरक्षण मिलना चाहिए

तटकरे ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि हमने बीजेपी के साथ जाकर बहुत बड़ा पाप किया है लेकिन लोगों को यह बताना जरूरी है कि हम क्यों गये थे? सुनील तटकरे ने बताया कि हम अभी भी शाहू-फुले- आंबेडकर विचारों की स्थिति पर कायम हैं। साथ ही हमारी यह भी मानना है कि मुस्लिम समुदाय को शैक्षणिक आरक्षण मिलना चाहिए। आज एनसीपी क्षेत्रीय कार्यालय में हुई बैठक में फ्रंटल सेल के प्रमुख ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे को किए गए कार्यों और भविष्य में क्या करेंगे, इसकी जानकारी दी।

फ्रंटल सेल के सभी पदाधिकारी रहे मौजूद

इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सांसद प्रफुल्ल पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील तटकरे, मुंबई मंडल अध्यक्ष समीर भुजबल, प्रदेश महासचिव शिवाजीराव गर्जे, युवा प्रदेश अध्यक्ष सूरज चव्हाण, महिला प्रदेश अध्यक्ष रूपाली चाकणकर, ठाणे जिला अध्यक्ष आनंद परांजपे, संयुक्त कोषाध्यक्ष संजय बोरगे, महासचिव लतीफ तंबोली, छात्र प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत कदम, सेवादल प्रदेश प्रमुख राजेंद्र लवनघरे, सेवादल कार्यकारी अध्यक्ष शिवाजी बनकर, सामाजिक न्याय प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख सुनील मगरे, कार्यकारी अध्यक्ष बालासाहेब करडक, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख कल्याण अखाड़े, प्रदेश संयोजक ईश्वर बालबुधे, डॉक्टर प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख डाॅ. बालासाहेब पवार, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख बाबासाहब पाटिल, मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख चंदू पाटिल, किला संरक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख योगेश शेलार, हिंदी भाषी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख पारसनाथ तिवारी, रोजगार एवं स्वरोजगार प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रमुख श्रीमती. मेघा पवार मौजूद रहे।

इनके अलावा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख दीपक शिर्के, चिकित्सा सहायता प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख जितेंद्र सातव, सोशल मीडिया के प्रदेश प्रमुख सुदर्शन जगदाले, पश्चिमी महाराष्ट्र युवा मंडल अध्यक्ष सोनाली गाडे, उत्तर महाराष्ट्र युवा मंडल अध्यक्ष अभिलाषा रोकड़े, मराठवाड़ा युवा मंडल अध्यक्ष अंकिता विधाते, प्रदेश युवा समन्वय संगठक स्मिता देशमुख, रायगढ़ जिला महिला अध्यक्ष एड. सायली दलवी आदि समेत पार्टी के फ्रंटल सेल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।


Share
leadnewstoday
leadnewstodayhttps://leadnewstoday.com/
आप सभी का LEAD NEWS TODAY में स्वागत है. LEAD NEWS TODAY एक समाचार (न्यूज) वेबसाइट है. जो निष्पक्ष, प्रामाणिक और भरोसेमंद तरीके से अपने दर्शकों और पाठकों तक खबरों को पहुंचाती है. महाराष्ट्र समेत देश, दुनिया की सारी ताजा खबरें आप तक पहुँचाने का हमारा प्रयास है. LEAD NEWS TODAY में आपको राजनिती से लेकर बिजनेस, मनोरंजन, बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, क्राइम और लाइफस्टाईल इन सभी क्षेत्रों की ताजा खबरें पढने को मिलेंगी.... LEAD NEWS TODAY Is best Hindi News Portal. We covers latest news in politics, entertainment, bollywood, business and sports.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments