नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए (Lok Sabha Elections 2024) देशभर में उत्साह दिख रहा है. सभी पक्ष ने अपना पोलिटिकल प्लानिंग बना लिया हे. एक तरफ लोकसभा चुनाव की तैयारी तो और दूसरी ओर राज्यसभा से (Rajya Sabha) 2024 में कुल 68 राज्यभसा सांसदों का कार्यकाल समाप्त होगा. इसमें 9 केंद्रीय मंत्रियों का समावेश है. अपने कार्यकाल को समाप्त करके रिटायर होने वाले सांसदों में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के हैं, जबकि महाराष्ट्र से 6 सांसद हैं.
राज्यसभा से समाप्त होने वाले कुल सांसदों में महाराष्ट्र के 6 सदस्यों की शामिल है. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, कुमार केतकर, अनिल देसाई, श्री. व्ही. मुरलीधरन और राष्ट्रवादीच्या वंदना चव्हाण शामिल हैं. क्या इन सांसदों को फिर से राज्यसभा में प्रवेश करने का मौका मिलेगा? क्या नारायण राणे, जो मोदी सरकार में सूक्ष्म लघुउद्योग खाते की धुरा संभाल रहे हैं, उसका क्या होगा? इन सवालों का उत्तर इन सांसदों की राज्यसभा में वापसी पर निर्भर है, साथ ही पार्टी से लोकसभा टिकट प्राप्त करने की उम्मीदें भी हो सकती हैं.
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के लिए सीधी उड़ान होगी शुरू, देखें शेड्यूल
भाजपा के 60 सांसदों की निवृत्ति राज्यसभा से…
इस वर्ष राज्यसभा से 60 भाजपा सांसदों का समापन होगा. इनमें से 57 सांसदों का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त होगा. अप्रैल में निवृत्त होने वाले भाजपा के राज्यसभा सांसदों में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिक्षण मंत्री भूपेंद्र यादव, आरोग्यमंत्री मनसुख मांडविया और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल हैं.
2024 में महाराष्ट्र से कौन-कौन से सांसद निवृत्त होंगे?
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद प्रकाश जावडेकर
केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद नारायण राणे
कांग्रेस के सांसद कुमार केतकर
शिवसेना के गठबंधन से संबंधित सांसद अनिल देसाई
भाजपा के सांसद श्री. व्ही. मुरलीधरन
राष्ट्रवादी के सांसद वंदना चव्हाण
2024 में राज्यसभा से निवृत्त होने वाले सबसे अधिक सांसद उत्तर प्रदेश के:
2024 में देशभर में कई सांसदों का कार्यकाल समाप्त होगा. इन सभी सांसदों में सबसे अधिक सांसद उत्तर प्रदेश से हैं. उत्तर प्रदेश में कुल 10 राज्यसभा सांसद निवृत्त होंगे. महाराष्ट्र और बिहार से प्रत्येक में 6 सांसदों की निवृत्ति है. पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से प्रत्येक में 5, कर्नाटक और गुजरात से प्रत्येक में 4, ओडिशा, तेलंगणा, आंध्र प्रदेश और केरल से प्रत्येक में 3, झारखंड और राजस्थान से प्रत्येक में 2, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा से प्रत्येक में 1 सांसद निवृत्त होने वाले है.
Maharashtra: महिला पदाधिकारियों को सम्मानित कर हौसला बढ़ा रहे महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले
