मुंबई| शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ सांसद संजय राउत ने ऐसा बयान दिया है जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि “ऐसे प्रधानमंत्री देश का दुर्भाग्य हैं।” उनका कहना है कि मोदी ने चुनावों के दौरान पाकिस्तान कब्ज़ा करने जैसे बड़े वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन दावों पर खामोश हो गए।
मोदी के वादों पर सवाल
संजय राउत ने कहा – “मोदी ने कहा था पाकिस्तान कब्ज़ा करेंगे, लेकिन किया क्या? ट्रंप रोज़ भारत को धमकाते रहे और मोदी चुप्पी साधे रहे।” राउत का आरोप है कि प्रधानमंत्री जनता के वोटों से नहीं बल्कि भाजपा के आईटी सेल द्वारा बनाई गई छवि के सहारे सत्ता में आए हैं। उन्होंने मोदी को “आईटी सेल का फुलाया हुआ गुब्बारा” करार दिया।
Mumbai News: जनसुरक्षा कानून पर मुंबई में बवाल! शिवाजी पार्क में गूंजे विरोध के नारे
‘देश का दुर्भाग्य’ क्यों कहा?
राउत ने मोदी सरकार की विदेश नीति और पड़ोसी देशों के मुद्दे पर असफलता को निशाना बनाया। उनका कहना है कि जनता अब मोदी से उम्मीदें खो चुकी है और यही कारण है कि वे कहते हैं – “ऐसे प्रधानमंत्री देश का दुर्भाग्य हैं।”
जन्मदिन और जश्न पर तंज
राउत ने मोदी के 75वें जन्मदिन पर सरकार द्वारा किए जा रहे आयोजनों पर भी निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि जब महाराष्ट्र पर 10 लाख करोड़ का कर्ज़ है तो सरकारी पैसों से ऐसे जश्न मनाना “आर्थिक गुनाह” है।
बेंगलुरु में शिवाजी महाराज का अपमान? कांग्रेस विधायक ने ‘शिवाजीनगर’ का नाम बदलने की मांग की
विपक्षी हमला और चर्चा
यह बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्ष लगातार महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार को घेर रहा है। राउत का “देश का दुर्भाग्य” वाला बयान सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है।