मुंबई: एनसीपी के सर्वेसर्वा शरद पवार का गुट अब लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) की तैयारियों में पूरी शिद्दत से गया है। इसी के मद्देनजर शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाविकास अघाड़ी से 8 लोकसभा सीटों पर दावा किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को इन क्षेत्रों में चुनाव की तैयारी करने का भी आदेश दिया है।
किन सीटों पर है शरद पवार का दावा?
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने जिन आठ लोकसभा सीटों पर दावा किया है। उनमें जलगांव, डिंडोरी, रामटेक, माढ़ा, अमरावती, अहमदनगर, कोल्हापुर और सतारा शामिल हैं। इस निर्वाचन क्षेत्रों में शरद पवार गुट को मजबूत माना जाता है। हालांकि, शरद पवार गुट को महाविकास अघाड़ी में लोकसभा की 8 सीटें मिलेंगी?
इसे भी पढ़ें:अजित पवार गुट के सांसद प्रफुल पटेल की मुश्किलें बढ़ेंगी? शरद पवार गुट ने चली ‘ये’ नई चाल
अब यह सवाल भी सियासी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी अपनी बड़ी वजह है। दरअसल उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना मौजूदा सांसदों के आधार पर ज्यादा से जादा सीटों की मांग कर सकती है। साथ ही कांग्रेस इसमें अलग सीटों पर जोर देने जा रही है।
