मुंबई: एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने एक बार फिर राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार को आड़े हाथों लिया है। सुप्रिया सुले ने कहा कि महाराष्ट्र के कई उद्योगों को गुजरात स्थानांतरित किया जा रहा है। सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार आने के बाद कई बड़ी औद्योगिक परियोजनाएं महाराष्ट्र से गुजरात स्थानांतरित कर दी गईं। इस मुद्दे पर अब महाराष्ट्र की औद्योगिक गिरावट को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विवाद पैदा हो गया है। इस बीच एक बार फिर मुंबई का हीरा उद्योग गुजरात जा रहा है। इस पर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने नाराजगी जताई है।
सुप्रिया सुले ने कहा, ‘मुंबई में हीरा उद्योग अब पूरी तरह से गुजरात जा रहा है। कई हीरा व्यापारी सूरत डायमंड बोर्स बिल्डिंग की ओर पलायन कर रहे हैं। एक और महत्वपूर्ण उद्योग महाराष्ट्र से बाहर जा रहा है और बीजेपी लगातार मुंबई के महत्व को कम करने की कोशिश कर रही है।’
मुंबईतील हिरे उद्योग आता पुर्णपणे गुजरातला जात आहे. सुरत डायमंड बोर्स या इमारतीत अनेक हिरे व्यापारी स्थलांतरित होत आहेत. महाराष्ट्रातून आणखी एक महत्त्वाचा उद्योग बाहेर चालला असून मुंबईचे महत्त्व कमी करण्याचा भाजप कडून सातत्याने प्रयत्न होत आहे. राज्याच्या मुख्यमंत्र्यांनी आपले…
— Supriya Sule (@supriya_sule) October 27, 2023
महाराष्ट्र के युवाओं का अधिकार छीना जा रहा है
एनसीपी सांसद ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री को समीक्षा करने की जरूरत है कि उनकी औद्योगिक नीति कहां गलत हो रही है। सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ‘यह अफसोस की बात है कि सरकार के इस असंवेदनशील रवैये के कारण इस राज्य के युवाओं का अधिकार छीना जा रहा है।’
इससे पहले वेदांता, टाटा एयरबस सी 295, सैफ्रॉन और बल्क ड्रग पार्क जैसे बड़े उद्योग राज्य छोड़ चुके हैं। विपक्ष का आरोप था कि मौजूदा सरकार दूसरे राज्य में चली गई है।