Mumbai: शिवसेना ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर जोरदार हमला बोला है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि कितनी भी डुबकियां लगा लो लेकिन गद्दारी का दाग कभी नहीं मिटेगा. दरअसल एकनाथ शिंदे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में स्नान कर लौटे हैं. इसी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने यह बात मराठी भाषा दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कही.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे मां गंगा के प्रति सम्मान और अभिमान है लेकिन उन लोगों का क्या जिन्होंने यहां 50 खोखे (करोड़) लिए और वहां जाकर डुबकी लगाई. उनके माथे पर जो गद्दारी का दाग है वह कितनी भी डुबकियां लगाने के बाद भी मिटने वाला नहीं है.
क्या बोले उद्धव ठाकरे?
मंच संबोधन के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि यहां मौजूद मेरे सभी भाइयों, बहनों और मतदाताओं. कल अखबार में आएगा कि उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व को छोड़ दिया है. इसलिए हम आज से कहेंगे कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं. इसके अलावा अभिमान से कहो कि हम मराठी हैं.
Pune Bus Rape Case: स्वारगेट रेप मामले में आरोपी से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी जानकारी!
मराठी भाषा में भेजें एक दूसरे को मैसेज
उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिव जयंती और महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा चुका है. अब गुडी पाडवा आने वाला है. ऐसे में व्हाट्सएप पर आप जो कुछ भी मैसेज एक दूसरे को भेजें वह भी मराठी भाषा में भेजें.