मुंबई: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अजित पवार वाली एनसीपी ने बारामती लोकसभा क्षेत्र से सुनेत्रा अजित पवार के नाम की घोषणा की है। पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुनील तटकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारी की घोषणा की। एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार ने पहले ही रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद सुनील तटकरे और शिरुर लोकसभा क्षेत्र से शिवाजीराव आढळराव पाटिल के नाम की घोषणा महायुति उम्मीदवारों के रूप में की थी। शनिवार को सुनेत्रा पवार की दावेदारी के साथ, सुनील तटकरे ने परभणी क्षेत्र से राष्ट्रीय समाज पार्टी के महादेव जानकर की उम्मीदवारी एनसीपी के कोटे से घोषित की।
सुनेत्रा पवार की उम्मीदवारी से यह तय हो गया है कि बारामती लोकसभा सीट से अब सुप्रिया सुले से उनका मुकाबला होगा। जहां सुप्रिया सुले, शरद पवार की बेटी हैं वहीं सुनेत्रा पवार अजित पवार की पत्नी हैं। ऐसे में एक ही परिवार की ननद और भौजाई के बीच इस बार बारामती लोकसभा सीट पर काफी दिलचस्प मुकाबला होने के आसार हैं।
वहीं शरद पवार गुट ने अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी है। इस सूची में शरद पवार ने पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। बारामती से सुप्रिया सुले, शिरूर से अमोल कोल्हे, वर्धा से अमर काले और डिंडोरी से भास्कर भागरे और नगर से नीलेश लंके को लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया गया है। यह भी कहा जा रहा था कि नितेश कराले गुरुजी को वर्धा लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया जायेगा लेकिन ऐन मौके पर उनका टिकट काट दिया गया।
Nawab Malik: NCP नेता नवाब मलिक की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, जानिए वजह
अमेठी से बारामती
राहुल गांधी की हार से कांग्रेस की परंपरागत अमेठी सीट छिन गई। साल 2019 के चुनाव में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था। इसपर बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा था कि अगर कांग्रेस के हाथ अमेठी जैसी परंपरागत सीट जा सकती है तो फिर एनसीपी के हाथ से बारामती सीट क्यों नहीं निकल सकती है। लिहाजा अजित पवार की बगावत से सुप्रिया सुले के लिए यह सीट बरकरार रखना काफी मुश्किल भरा काम होगा।
