Thursday, October 16, 2025
No menu items!
Homeखेलहमने कोई प्रस्‍ताव नही रखा...इंडिया vs पाकिस्तान टी20 सीरीज होगी या नहीं?...

हमने कोई प्रस्‍ताव नही रखा…इंडिया vs पाकिस्तान टी20 सीरीज होगी या नहीं? PCB ने दिया जवाब

Share

नई दिल्‍ली । हाल ही में खबर आई थी कि भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan)के बीच अगले साल टी20 सीरीज (T20 Series)हो सकती है। कहा गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (pakistan cricket board) के चीफ मोहसिन नकवी 2025 में भारतीय टीम को द्विपक्षीय सीरीज के लिए न्यूट्रल वेन्यू पर आमंत्रित कर सकते हैं। हालांकि, अब इस प्लान पर पीसीबी की प्रतिक्रिया आई है। पीसीबी ने क्लियर कर दिया है कि फिलहाल इस तरह का कोई प्लान नहीं है। पाकिस्तानी बोर्ड ने कहा कि उसने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने का कोई प्रस्ताव नहीं रखा है और उसका ध्यान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करने पर है।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर कोई स्पष्टता नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कह चुका है कि सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही पाकिस्तान जाने पर कोई फैसला लिया जाएगा। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा, ”इस तरह का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है क्योंकि अभी हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी को उचित तरीके से आयोजित करना है और हमारा अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम भी काफी व्यस्त है।”

भारत इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजेगा

सूत्र ने कहा कि कोलंबो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में पीसीबी के दो मुख्य लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बजट को मंजूरी दिलाना और फिर आईसीसी तथा बीसीसीआई से यह आश्वासन प्राप्त करना था कि भारत इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजेगा। सूत्र ने कहा, ”फिलहाल हमारा मुख्य एजेंडा यही है। इसलिए भारत के साथ किसी द्विपक्षीय सीरीज पर विचार करने का सवाल ही नहीं उठता।” इस तरह की चर्चाएं थीं कि नकवी बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी स्थल पर टी20 सीरीज की संभावना पर बात कर रहे हैं।

लंबे समय से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों टीमें अब सिर्फ मल्टीनेशन टूर्नामेंट में भिड़ती हैं। भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। पाकिस्तान टीम ने 2013 से भारत में कोई सीरीज नहीं खेली। भारत और पाकिस्तान की आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टक्कर हुई थी। यह मैच न्यूयॉर्क के मैदान पर खेला गया था, जिसमें भारत ने 6 रन से रोमांचक जीत हासिल की।


Share
leadnewstoday
leadnewstodayhttps://leadnewstoday.com/
आप सभी का LEAD NEWS TODAY में स्वागत है. LEAD NEWS TODAY एक समाचार (न्यूज) वेबसाइट है. जो निष्पक्ष, प्रामाणिक और भरोसेमंद तरीके से अपने दर्शकों और पाठकों तक खबरों को पहुंचाती है. महाराष्ट्र समेत देश, दुनिया की सारी ताजा खबरें आप तक पहुँचाने का हमारा प्रयास है. LEAD NEWS TODAY में आपको राजनिती से लेकर बिजनेस, मनोरंजन, बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, क्राइम और लाइफस्टाईल इन सभी क्षेत्रों की ताजा खबरें पढने को मिलेंगी.... LEAD NEWS TODAY Is best Hindi News Portal. We covers latest news in politics, entertainment, bollywood, business and sports.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments