मुंबई: नालासोपारा में बने अवैध निर्माणों से सबक लेते हुए बीएमसी पी नॉर्थ वार्ड के वार्ड ऑफिसर कुंदन वलवी ने मार्वे, अक्सा और मढ़ आइलैंड जैसे इलाको में विशेष निगरानी रखने का काम एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सागर राणे, असिस्टेंट इंजीनियर, विजय मानकर और सब इंजीनियर प्रवीण मुलक को दिया था। इस टीम ने पिछले एक सप्ताह में एक दर्जन के करीब अवैध निर्माणाधीन इमारतों को चिन्हित किया और उन्हें जमींदोज कर दिया है।
पी नॉर्थ वार्ड के असिस्टेंट कमिश्नर कुंदन वलवी ने बताया कि इस कार्रवाई में 3 बुलडोजर 12 बीएमसी के अधिकारी और 20 मजदूर लगे थे। जिसमें मार्वे में शगुन बंगले में बन रहा ग्राउंड प्लस 2 का आरसीसी स्ट्रक्चर, मार्वे रोड पर ग्रीन विलेज के पास बन रहा ग्राउंड प्लस 2 का आरसीसी स्ट्रक्चर और मढ आइलैंड में बन रहा ग्राउंड प्लस 3 का आरसीसी स्ट्रक्चर कुल 65 रूम है जिसे जमींदोज किया गया है।
