Thursday, October 16, 2025
No menu items!
Homeराज्य की खबरेंमुंबई में बारिश का रेड अलर्ट, लोकल ट्रेनें प्रभावित, 400 लोग सुरक्षित...

मुंबई में बारिश का रेड अलर्ट, लोकल ट्रेनें प्रभावित, 400 लोग सुरक्षित निकाले गए

Share

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भारी बारिश से जूझ रही है। पिछले डेढ़ दिन में 409 मिमी से ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड हुई है। मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और आसपास के जिलों (ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी) के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों तक बहुत भारी बारिश, गरज-चमक और तेज़ हवाओं (40–60 किमी/घंटा) की संभावना है।

सरकारी और BMC एडवाइजरी

  • BMC ने आज सरकारी कार्यालयों को अवकाश घोषित किया।
  • निजी कंपनियों को कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने की अपील की गई।
  • स्कूल और कॉलेजों के बंद होने की अफवाहों को BMC ने गलत बताया।

    मीठी नदी खतरे के निशान पर
    मीठी नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुँच गया, जिसके चलते 400 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। मंगलवार को मोनोरेल के ठप पड़ जाने से 750 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। वहीं एक व्यक्ति की मौत करंट लगने से हुई है।

    लोनावला में भारी बारिश के कारण 20 और 21 अगस्त के लिए सभी स्कूल बंद किए गए हैं। कल्याण–डोंबिवली में नाले का पानी सीधे घरों में जा पहुंचा—नागरिकों का स्थलांतरण जारी है, प्रशासन सतर्क है वसई-विरार में भी 417 नागरिकों का सुरक्षित स्थानांतरण किया गया।

    लोकल ट्रेनें लेट
    मुंबई में तीनों लाइन की लोकल ट्रेनें आज देरी से चल रही हैं, सेंट्रल रेलवे आधा घंटा, जबकि वेस्टर्न और हार्बर लाइन दस से पंद्रह मिनट की देरी से चल रही हैं।

    मॉनसून की हवाएँ और तेज
    बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम के कारण मॉनसून की हवाएँ और तेज हो गई हैं, जिसकी वजह से महाराष्ट्र में लगातार भारी बारिश हो रही है। पिछले कुछ दिनों में राज्यभर में बाढ़ और दुर्घटनाओं से कम से कम 21 लोगों की मौत हो चुकी है।

    कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है और कई गांवों में पानी घुसने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करना पड़ा है। ऐसे हालात में पालघर, नांदेड़, ठाणे और रत्नागिरी सहित कई जिलों में NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।


Share
leadnewstoday
leadnewstodayhttps://leadnewstoday.com/
आप सभी का LEAD NEWS TODAY में स्वागत है. LEAD NEWS TODAY एक समाचार (न्यूज) वेबसाइट है. जो निष्पक्ष, प्रामाणिक और भरोसेमंद तरीके से अपने दर्शकों और पाठकों तक खबरों को पहुंचाती है. महाराष्ट्र समेत देश, दुनिया की सारी ताजा खबरें आप तक पहुँचाने का हमारा प्रयास है. LEAD NEWS TODAY में आपको राजनिती से लेकर बिजनेस, मनोरंजन, बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, क्राइम और लाइफस्टाईल इन सभी क्षेत्रों की ताजा खबरें पढने को मिलेंगी.... LEAD NEWS TODAY Is best Hindi News Portal. We covers latest news in politics, entertainment, bollywood, business and sports.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments