Monday, December 1, 2025
No menu items!
Homeखेललोरेंजो मुसेट्टी को हराकर विंबलडन फाइनल में पहुंचे नोवाक, 14 जुलाई को...

लोरेंजो मुसेट्टी को हराकर विंबलडन फाइनल में पहुंचे नोवाक, 14 जुलाई को खिताबी मुकाबल

नई दिल्‍ली । आधुनिक युग (Modern Era)के सबसे सफल पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच(tennis player novak djokovic) ने शुक्रवार को विंबलडन 2024(wimbledon 2024) के पुरुष एकल सेमीफाइनल(Men’s Singles Semifinals) में लोरेंजो मुसेट्टी के खिलाफ 3 सेटर की सीधी जीत हासिल की। ​​जोकोविच की पहले सेट में शुरुआत खराब रही, जिसके कारण उनकी सर्विस जल्दी टूट गई, लेकिन सर्बियाई दिग्गज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और पहले तीन सेटों में इतालवी खिलाड़ी को हराकर जीत हासिल की। ​​जोकोविच अब रविवार को फाइनल में गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज से भिड़ेंगे। अल्काराज ने अन्य सेमीफाइनल में रूस के डेनियल मेदवेदेव को 4-सेट के संघर्ष में हराया था।

घुटने की सर्जरी के महज पांच हफ्ते बाद जोकोविच ने विंबलडन फाइनल में पहुंचकर अपना लोहा मनवाया। 7 बार के विंबलडन चैंपियन इस खिलाड़ी ने ऑल इंग्लैंड क्लब में 25वें वरीय इतालवी खिलाड़ी पर 6-4, 7-6 (7/2), 6-4 से जीत के साथ अपने रिकॉर्ड 10वें फाइनल में जगह बनाई।

रोजर फेडरर की बराबरी करने का मौका

जोकोविच के पास अब 8वां विंबलडन खिताब जीतकर महान रोजर फेडरर की बराबरी करने का मौका होगा। इसी के साथ उनके पास अल्काराज से पिछले साल पांच सेट के फाइनल में मिली नाटकीय हार का बदला लेने का भी मौका होगा। अगर जोकोविच इस बार विंबलडन चैंपियन बनने में कामयाब रहते हैं तो वह इस खिताब को जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनेंगे।

टेनिस ग्रैंडस्लैम के फाइनल में लगातार दूसरी बार प्रवेश

वहीं गत चैम्पियन कार्लोस अल्काराज ने पहले सेमीफाइनल में दानिल मेदवेदेव को 6-7, 6-3, 6-4, 6-4 से हराकर विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के फाइनल में लगातार दूसरी बार प्रवेश किया। स्पेन के अल्काराज ने दो महीने पहले ही अपना 21वां जन्मदिन मनाया था और वह अपने लगातार दूसरे विम्बलडन और चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने से महज एक कदम दूर हैं। कार्लोस अल्काराज और नोवाक जोकोविच के बीच विंबलडन 2024 का फाइनल 14 जुलाई को खेला जाएगा।

leadnewstoday
leadnewstodayhttps://leadnewstoday.com/
आप सभी का LEAD NEWS TODAY में स्वागत है. LEAD NEWS TODAY एक समाचार (न्यूज) वेबसाइट है. जो निष्पक्ष, प्रामाणिक और भरोसेमंद तरीके से अपने दर्शकों और पाठकों तक खबरों को पहुंचाती है. महाराष्ट्र समेत देश, दुनिया की सारी ताजा खबरें आप तक पहुँचाने का हमारा प्रयास है. LEAD NEWS TODAY में आपको राजनिती से लेकर बिजनेस, मनोरंजन, बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, क्राइम और लाइफस्टाईल इन सभी क्षेत्रों की ताजा खबरें पढने को मिलेंगी.... LEAD NEWS TODAY Is best Hindi News Portal. We covers latest news in politics, entertainment, bollywood, business and sports.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments