शारजाह: पाकिस्तान ने शारजाह में खेले गए रोमांचक टी20 मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 31 रन से हराया। इस जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज़ सैम अयूब और हसन नवाज़, जिन्होंने ताबड़तोड़ पारियां खेलकर टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुँचाया। गेंदबाज़ों ने भी शानदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान की जीत पक्की कर दी।
सैम अयूब और हसन नवाज़ का आतिशी खेल
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 197 रन बनाए। सैम अयूब ने केवल 24 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, जबकि हसन नवाज़ ने 28 गेंदों पर 58 रन ठोक डाले। दोनों बल्लेबाज़ों की विस्फोटक पारियों ने पाकिस्तान को मज़बूत बढ़त दिलाई।
आसिफ़ ख़ान की कोशिश बेकार
लक्ष्य का पीछा करते हुए UAE की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि आसिफ़ ख़ान ने 45 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने लगातार विकेट निकालकर उन्हें रोक दिया। नतीजतन पूरी टीम 166 रन पर सिमट गई।
गेंदबाज़ों का दमदार प्रदर्शन
पाकिस्तान की जीत में गेंदबाज़ों का योगदान भी अहम रहा। मोहम्मद वसीम और मोहम्मद शहज़ाद ने सटीक लाइन-लेंथ पर गेंदबाज़ी कर UAE के बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी।
टूर्नामेंट में पाकिस्तान का आत्मविश्वास बुलंद
लगातार दूसरी जीत ने पाकिस्तान का मनोबल बढ़ा दिया है। टीम का ऑलराउंड प्रदर्शन आने वाले मुकाबलों के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है।