Friday, October 17, 2025
No menu items!
HomeराजनीतिLoksabha Election 2024: नरेंद्र मोदी ने बुलंदशहर से क्यों फूंका चुनावी बिगुल?...

Loksabha Election 2024: नरेंद्र मोदी ने बुलंदशहर से क्यों फूंका चुनावी बिगुल? 4 बड़े कारण जानिए 

Share

नई दिल्ली: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के लिए प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19,100 करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा की. मोदी ने अपने भाषण में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को भी याद किया. आखिर पीएम मोदी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत के लिए बुलंदशहर (Bulandshahar) को ही क्यों चुना? आइए इसके पांच अहम कारण जानते हैं.

1) कल्याण सिंह का गढ़

ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से 2024 के लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत की. यह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का गढ़ है। अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्याण सिंह का जिक्र करते हुए राम मंदिर का नाम लिया. दरअसल राम मंदिर को लेकर देश में बने माहौल का फायदा बीजेपी उठाना चाहती है. बुलंदशहर के सिकंदराबाद से चुनाव प्रचार का श्रीगणेश करने की मुख्य वजह यह है कि इस मंडल को उत्तर प्रदेश के विकास का चेहरा माना जाता है।

Maldives: भारतीय विमान को नहीं दी इजाजत, राष्ट्रपति मुइज्जू की जिद के कारण मासूम की मौत…

2) जाट और गुर्जर आबादी

राम मंदिर निर्माण के साथ ही बीजेपी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में जीत का पूरा भरोसा है. गोरखपुर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है। वहीं वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. इस लिहाज से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बीजेपी काफी मजबूत स्थिति में है. इसलिए बीजेपी पश्चिमी यूपी में कोई जोखिम लेने के मूड में नहीं है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश जाट और गुर्जर बहुल इलाका माना जाता है. यहां 17 फीसदी मतदाता जाट और 16 फीसदी मतदाता गुर्जर हैं.

Job Alert : नवी मुंबई महानगर पालिका में विभिन्न पदों पर जॉब ऑफर, 10वीं-12वीं पास के लिए शानदार मौका

3) 2014 में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी

जाट रालोद (राष्ट्रीय लोकदल) के परंपरागत वोटर माने जाते हैं. समाजवादी पार्टी ने इस बार राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन किया है. इसलिए बीजेपी ने समाजवादी पार्टी और आरएलडी के बीच हुए गठबंधन के असर को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिकंदराबाद में सभा के साथ लोकसभा 2024 के लिए प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में अपने लोकसभा अभियान की शुरुआत माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद बुलंदशहर से की थी और बीजेपी ने सभी 14 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Health Insurance : स्वास्थ्य बीमा नियमों में बदलाव, अब सभी अस्पतालों में मिलेगा कैशलेस इलाज, जानिए कैसे?

4) मोदी के लिए भाग्यशाली बुलंदशहर

बुलंदशहर से चुनाव प्रचार करने के पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि ये शहर नरेंद्र मोदी के लिए लकी है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव का शुभारंभ बुलंदशहर से हुआ। उस समय मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. फिर साल 2014 में मोदी को बड़ी जीत मिली और मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने.


Share
leadnewstoday
leadnewstodayhttps://leadnewstoday.com/
आप सभी का LEAD NEWS TODAY में स्वागत है. LEAD NEWS TODAY एक समाचार (न्यूज) वेबसाइट है. जो निष्पक्ष, प्रामाणिक और भरोसेमंद तरीके से अपने दर्शकों और पाठकों तक खबरों को पहुंचाती है. महाराष्ट्र समेत देश, दुनिया की सारी ताजा खबरें आप तक पहुँचाने का हमारा प्रयास है. LEAD NEWS TODAY में आपको राजनिती से लेकर बिजनेस, मनोरंजन, बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, क्राइम और लाइफस्टाईल इन सभी क्षेत्रों की ताजा खबरें पढने को मिलेंगी.... LEAD NEWS TODAY Is best Hindi News Portal. We covers latest news in politics, entertainment, bollywood, business and sports.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments