Friday, October 17, 2025
No menu items!
HomeखेलT20I में रोहित और विराट की जगह कोई नही ले सकता, क्‍योंकि...कपिल...

T20I में रोहित और विराट की जगह कोई नही ले सकता, क्‍योंकि…कपिल देव ने क्यों कहा ऐसा?

Share

नई दिल्‍ली । भारत के पूर्व महान कप्तान कपिल देव (Former great captain Kapil Dev)ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Cricket)में विराट कोहली(Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की जगह कोई नहीं ले सकता। उन्होंने ऐसा क्यों कहा है, इसके पीछे कारण भी बताया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। ऐसे में टीम में दो जगह खाली हो गईं। इन पर कौन खेलेगा, ये सिलेक्टर्स के लिए माथापच्ची का सवाल है, लेकिन कपिल देव ने कहा है कि इन दोनों दिग्गजों की जगह कोई नहीं ले सकता, क्योंकि जो भी आएगा, वह अपनी पहचान खुद बनाएगा।

कोई भी खिलाड़ी किसी की भी जगह नहीं ले सकता: कपिल

कपिल देव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “T20I क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह कोई नहीं ले सकता। कोई भी खिलाड़ी किसी की भी जगह नहीं ले सकता, हर कोई अपनी जगह खुद बनाता है। अगर आप देखें तो कोई सचिन तेंदुलकर की जगह ले पाया है, कोई एमएस धोनी की जगह ले पाया है, नहीं ना? जो भी प्लेयर आएगा, वह अपनी पहचान खुद बनाएगा। उम्मीद करते हैं कि उनसे कोई बेहतर आएगा।”

हम जैसे लोग उछलकर बीच में आए तो अच्छा नहीं लगता

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि विराट और रोहित की जगह टी20 टीम में किसे चुना जाना चाहिए तो कपिल देव ने कहा, “मेरा काम सिर्फ क्रिकेट देखना है। चयनकर्ताओं का काम है कि किसको चुनना है और उनकी जगह किसे नहीं चुनना है। उनको उनका काम करने दीजिए। हम जैसे लोग उछलकर बीच में आए तो अच्छा नहीं लगता है।” श्रीलंका दौरे के लिए गुरुवार 18 जुलाई को टीम का चयन हो सकता है, जिसमें नए कप्तान की भी घोषणा हो सकती है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा टी20आई क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं तो इनकी जगह कौन-कौन श्रीलंका दौरे के लिए चुना जाएगा, ये देखने वाली बात होगी।


Share
leadnewstoday
leadnewstodayhttps://leadnewstoday.com/
आप सभी का LEAD NEWS TODAY में स्वागत है. LEAD NEWS TODAY एक समाचार (न्यूज) वेबसाइट है. जो निष्पक्ष, प्रामाणिक और भरोसेमंद तरीके से अपने दर्शकों और पाठकों तक खबरों को पहुंचाती है. महाराष्ट्र समेत देश, दुनिया की सारी ताजा खबरें आप तक पहुँचाने का हमारा प्रयास है. LEAD NEWS TODAY में आपको राजनिती से लेकर बिजनेस, मनोरंजन, बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, क्राइम और लाइफस्टाईल इन सभी क्षेत्रों की ताजा खबरें पढने को मिलेंगी.... LEAD NEWS TODAY Is best Hindi News Portal. We covers latest news in politics, entertainment, bollywood, business and sports.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments