मुंबई: महाराष्ट्र में एक तरफ विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) की जोर-जोर से तैयारी शुरू है और आचार संहिता भी लागू है. ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर आप और प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, इन सब के बीच में उद्धव ठाकरे गुट के सांसद अरविंद सावंत ने एक विवादास्पद बयान देकर मुसीबत मोल ले ली है.दरअसल उन्होंने बीजेपी की नेता और प्रवक्ता शायना एनसी (Shaina NC) को माल कह दिया है. हालांकि अरविंद सावंत (Arvind Sawant) का कहना है कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला गया है और शायना एनसी उनकी पुरानी दोस्त भी हैं.
वहीं अरविंद सावंत के बयान से नाराज शायना एनसी ने मुंबई के नागपाडा पुलिस स्टेशन में अरविंद सावंत के खिलाफ फिर दर्ज कर दी है. मीडिया से बातचीत के दौरान शायना एनसी ने कहा कि महाराष्ट्र की महाविनाश आघाडी महिलाओं का सम्मान नहीं करती. देशभर में आज लक्ष्मी पूजन हो रहा है, शुभ मुहूर्त है लेकिन अरविंद सावंत क्या कहते हैं? मैं इंपोर्टेड माल हैं, माल मतलब आइटम, मुझे सार्वजनिक जीवन में 20 साल हो चुके हैं.आप सब जानते हैं कि मैंने कितनी निष्ठा और ईमानदारी से काम किया है मैं एक महिला हूं लेकिन माल नहीं.
हमारे जैसी प्रोफेशनल और सक्षम महिला या किसी अन्य महिला के बारे में इतनी अभद्र टिप्पणी अगर अरविंद सावंत करेंगे तो फिर कानून अपना काम करेगा. जब किसी महिला पर आप अभद्र टिप्पणी करते हैं तो आप उसका अपमान करते हैं.आपको लगता होगा कि हर महिला शांत रहेंगी लेकिन मैं महाराष्ट्र की महिला हूं जो जवाब देना भी जानती है.
मैं किसी का माल नहीं
शायना एनसी ने कहा कि एक तरफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं जिन्होंने राज्य की लाडली बहनों के लिए कितनी सारी योजनाएं शुरू की हैं. दूसरी तरफ अरविंद सावंत हैं जिन्होंने जिन्हें साल 2019 aur 2014 के लोकसभा चुनाव में हमारी जैसी महिलाओं अपने लिए चुनाव में प्रचार करवाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का इस्तेमाल किया. अब वह कहते हैं कि मैं इंपोर्टेंट माल हूं. मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगी कि मैं मुंबई की बेटी हूं. मुंबादेवी का आशीर्वाद मेरे सर पर है मैं किसी का माल नहीं हूं.
अरविंद सावंत ने क्या कहा था
अरविंद सावंत कहा था कि शायना एनसी जीवन भर बीजेपी में रही लेकिन टिकट के लिए दूसरे पक्ष में चली गई… इंपोर्टेड माल यहां काम नहीं करता, यहां सिर्फ ओरिजिनल माल काम करता है. इस दौरान अरविंद सावंत के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी अमीन पटेल मौजूद थे.
