कानपुर: नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज पर स्टंटबाजी (Bike Stunt) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार रात भी एक रफ्तार बाइक स्टंट करते हुए सड़क के बीच में लगे बिजली के खंभे टकरा गई। इसमें बाइक चला रहे, सीतापुर के रहने वाले मिथुन सिंह की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाकर, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक बारिश के बाद काफी तेज बाइक चला रहा था। इसी दौरान उसने बाइक के अगले पहिये को हवा में उठाने की कोशिश की थी लेकिन उसकी बाइक अनियंत्रित होकर खंबे से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त की हालत गंभीर बताई जा रही है।
नवाबगंज थाना प्रभारी केशव तिवारी के मुताबिक, मृतक युवक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है। पुलिस द्वरा इस बाबत मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, जिनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एंबुलेंस में रखते समय हाथ से छूटा शव
वहीं, इस मामले में पुलिस की लापरवाही का वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है। दरअसल जब पुलिस शव को सड़क से उठाकर एंबुलेंस में रख रही थी, तभी पुलिस और एंबुलेंस के हाथ से शव छूटकर गिर गया। इसके बाद शव को दोबारा एंबुलेंस में रखा गया।
बिठूर रोड पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
दूसरी तरफ कानपुर के बिठूर रोड निवासी आनंद कटियार को 2 जुलाई को यूनिवर्सिटी के पास एक ट्रक पीछे टक्कर मार दी। हलांकि, वह इस हादसे में बाल-बाल बच गए लेकिन उनकी बाइक के परखच्चे उड़ गए। जब उन्होंने ट्रक चालक से विरोध जताया तो धमकाते हुए कहा कि वह उत्तरीपुरा का राजा राठौर है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।