भायंदर: मायानगरी मुंबई से सटे मीरा भायंदर (Mira Bhayandar) में जगह-जगह चल रहे अधूरे सीसी रोड निर्माण कार्य के चलते आम जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए 145, मीरा भायंदर चुनाव प्रमुख एडवोकेट रवि व्यास (Ravi Vyas) ने महापालिका आयुक्त को पत्र लिखा है।
रवि व्यास ने पत्र में संबंधित अधिकारियों और ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या का तत्काल हल निकालने तथा सभी अधूरी सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है। उन्होंने सीसी रोड का निर्माण कार्य तत्काल ना शुरू करने पर भाजपा (BJP) द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
ठेकेदार सड़क खोदकर काम बंद कर देते हैं
आयुक्त को लिखे पत्र में रवि व्यास ने कहा है कि विधायक नारियल फोड़ते हैं और ठेकेदार एक-दो महीने तक सड़कों को खोदकर काम बंद कर देते हैं। ऐसे में जगह-जगह सीसी रोड का निर्माण अधूरा पड़ा है। ठेकेदारों की लापरवाही के चलते पानी और गैस आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन टूट जाती है। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा ट्रैफिक की भी गंभीर समस्या पैदा हो रही है।
टूटेगी भायंदर की अवैध दरगाह, बीजेपी नेता नेता रवि व्यास की शिकायत पर तहसीलदार का आदेश
रवि व्यास ने कहा कि मीरा भायंदर में सारा काम मनमाने तरीके से चल रहा है। शहर में जहां निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, वहां ना तो इंजीनियर दिखाई देते हैं और ना ही सुपरवाइजर। इस संबंध में शहर अभियंता दीपक खांबित से शिकायत की गई। लेकिन उन्होंने समस्याओं के निराकरण की दिशा में कोई पहल नहीं की।
